जाति सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी होने के बाद तेजस्वी की मांग- जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना कराए केंद्र सरकार

Tuesday, Oct 03, 2023-11:39 AM (IST)

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (दल) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में जाति सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी होने के तुरंत बाद केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की। यादव ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि प्रतिबद्धता के अनुसार बिहार में महागठबंधन सरकार ने जाति आधारित सर्वेक्षण सफलतापूर्वक कराया और इसकी रिपोर्ट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पवित्र दिन जारी की गई। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वेक्षण वैज्ञानिक तरीके से किया गया और सरकार एकत्र किए गए डेटा का उपयोग उन लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने के उद्देश्य से करेगी, जो विकास और समृद्धि के रास्ते पर पिछड़ गए हैं। हम केंद्र से जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्तर की जाति आधारित जनगणना कराने की मांग करते हैं।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2021 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना कराए जाने की मांग को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिहार में जाति जनगणना कराने में अड़चन डालने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन महागठबंधन सरकार के द्दढ़ निश्चय ने सभी बाधाओं को दूर कर जाति जनगणना का मार्ग प्रशस्त किया। 

नीतीश और लालू के प्रति जताया आभार 
तेजस्वी यादव ने बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण को सफलतापूर्वक सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और स्वर्गीय शरद यादव के प्रयासों को भी याद किया और कहा कि उनके जाति जनगणना के सपने को आज बिहार ने हकीकत में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार जाति जनगणना रिपोर्ट पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static