नालंदा विश्वविद्यालय को केंद्र ने दिए 1745 करोड़, नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दें नीतीश: सुशील मोदी

Friday, Sep 15, 2023-10:07 AM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के समय नालंदा अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय (एनआइयू) का विकास तेज हुआ और यहां बौद्ध दर्शन, अन्तरराष्ट्रीय संबंध समेत सभी छह पाठ्यक्रमों की पढ़ाई जारी है।

सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि नालंदा अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना जिस कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार के समय हुई थी, उसने इसे 2010-2014 तक मात्र 29.78 करोड़ रुपए का अनुदान दिया, जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने नौ साल (2014-2023) में अब तक 1744.90 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है।

भाजपा सांसद ने कहा कि क्या अनुदान में भारी वृद्धि करना किसी की उपेक्षा का सूचक है। इतने उदार अनुदान के लिए तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां 30 देशों के छात्र हैं। न कोई पाठ्यक्रम बंद हुआ है, न किसी पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static