CBSE 10th Result: एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, पटना की शांभवी ने हासिल किए 98.2% अंक

Wednesday, Jul 15, 2020-05:50 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में बारहवीं के बाद अब सीबीएसई ने दसवीं के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। दसवीं में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं 10वीं के नतीजों में कुल 90.69 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। 

दसवीं के परिणाम में इंटरनेशनल स्कूल पटना का प्रदर्शन शानदार रहा है। सभी बच्चे सफल रहे हैं। शांभवी सिन्हा ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त करने के साथ परीक्षा टॉप पर रहीं हैं। साथ ही 26 बच्चों को 80 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। वहीं पटना के डीएवी राजवंशी नगर का प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा है। आयुष प्रतीक ने 98.4 फीसदी अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

इसके अतिरिक्त 104 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि कुल 594 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से सभी सफल हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static