Breaking News: राबड़ी देवी आवास पर CBI की छापेमारी, जमीन के बदले नौकरी देने का है मामला

Monday, Mar 06, 2023-11:53 AM (IST)

पटना: राबड़ी देवी के आवास पर CBI की टीम ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में CBI की टीम एक्शन में है। पूछताछ के लिए CBI की टीम राबड़ी देवी आवास पहुंची है। फिलहाल टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में ही मौजूद है।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि CBI की टीम में महिला और पुरूष दोनों अधिकारी शामिल हैं। इस टीम में 12 अधिकारी शामिल हैं। वहीं, आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। फिलहाल किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं है। जानकारी के अनुसार,  उनके बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी इसी आवास में मौजूद हैं।
PunjabKesari
बता दें कि सीबीआई ने राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। पहले ये पूछताछ सीबीआई दफ्तर में होनी थी। लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए सीबीआई ने आवास पर ही पूछताछ करने का फैसला किया। राबड़ी देवी के वकील भी उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static