RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा- जातीय आधारित जनगणना हमारी बुनियादी मांग

Thursday, May 12, 2022-04:19 PM (IST)

पटनाः जातीय जनगणना का मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को बिहार में जातीय जनगणना की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव ने मुलाकात की। इस मुद्दे पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना समय की मांग है। जनगणना होती रही है लेकिन जातीय आधारित जनगणना हमारी बुनियादी मांग है।

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार तो जनगणना के माध्यम से भुखमरी, अशिक्षा और बेरोजगारी की समीक्षा तो करती ही है लेकिन सरकार घनीभूत करे कि इस समस्या से ग्रसित कौन लोग है। जब धर्म के आधार पर जनगणना होती है। पशु जंगल इंसान सब का जनगणना होती है तो इंसानो का भी जातीय जनगणना होनी चाहिए ताकि पता चल पाए कि कौन लोग मूलभूत आवश्यकता की अभाव में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static