समस्तीपुर के RJD विधायक समेत 7 लोगों पर केस दर्ज, आचार संहिता का किया था उल्लंघन

Tuesday, Sep 29, 2020-02:42 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन समेत सात लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने सोमवार को बताया कि समस्तीपुर के चकनूर रोड, मुसापुर स्थित आर.एन.उत्सव पैलेस भवन में बिना अनुमति के राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन के अपने समर्थकों के साथ चुनावी बैठक की थी। इस मामले में सेक्टर पदाधिकारी ने मुफ्फसिल थाना में विधायक एवं आरएन उत्सव पैलेस के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इधर, जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में भी चुनाव की घोषणा होने के बाद बैनर-पोस्टर लगे रहने के आरोप में जिला पार्षद अजय मेहता, पृथ्वी सहनी एवं आम अधिकार मोर्चा के जिला युवा अध्यक्ष नवीन साह पर भी चुनाव आदर्श संहिता के उल्लंघन करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, समस्तीपुर के कल्याणपुर थाने में भी दो चिकित्सकों पर मथुरापुर टारा चौक पर बिजली खंभे में पोस्टर लगाने के आरोप में अंचलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static