मैट्रिक की परीक्षा देने बाइक से जा रहे थे 3 युवक, सड़क हादसे में एक की मौत, दो अन्य घायल

Tuesday, Feb 22, 2022-07:50 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में एक परीक्षार्थी की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए तीन परीक्षार्थी गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोसाहब टोला गांव निवासी रामा राय का पुत्र अनिश कुमार, अवध राय के पुत्र अमर कुमार और सकलदेव राय के पुत्र चितरंजन कुमार परीक्षा केंद्र रेपुरा जा रहे थे। इसी दौरान भैसमारा गांव के समीप पंचायती राज विभाग की गाड़ी ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया।

सूत्रों ने बताया कि हादसे में अनिश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अमर कुमार और चितरंजन कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static