मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म के आरोपी के घर चला बुलडोजर, मकान को किया धवस्त; मुकेश राय ने किया आत्मसमर्पण

Friday, Jun 06, 2025-08:35 AM (IST)

Muzaffarpur News: बिहार पुलिस और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में मुजफ्फरपुर निवासी रेप के एक आरोपी का मकान और भोजनालय गुरूवार को ध्वस्त कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विद्या सागर के अनुसार, यह कार्रवाई कुढ़नी अनुमंडल के तुर्की थाना क्षेत्र में हुई। एसपी ने कहा, "हमने आरोपी की संपत्ति कुर्क कर ली है। आरोपी पड़ोस की एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद से फरार था। अर्थ-मूवर मशीनें लाई गईं और सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (पश्चिम) श्रेया श्री के नेतृत्व में अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई की गई।" 

आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

अधिकारी ने कहा, "पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी मुकेश कुमार राय ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अदालत के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।"


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static