VIDEO: बाबा साहेब ने बहुजनों को धरती पर ही स्वर्ग का रास्ता दिखा दिया है’, BSP नेता अनिल कुमार ने बीजेपी और RSS पर बोला हमला

Thursday, Dec 26, 2024-03:42 PM (IST)

बक्सर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान को लेकर विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के खिलाफ विरोध का बिगुल बजा दिया है।इसी सिलसिले में बक्सर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर अमित शाह के खिलाफ धरना दिया है। वहीं अनिल कुमार ने कहा कि बहुजन समाज के लिए बाबा साहेब ही भगवान हैं। कुमार ने कहा कि बीजेपी के नेताओं के लिए स्वर्ग का रास्ता कुछ और है.....लेकिन हमारे भगवान बाबा साहब ने हमें धरती पर ही स्वर्ग का रास्ता दिखाया है। अनिल कुमार ने कहा कि बहुजनों को बाबा साहेब ने धरती पर ही स्वर्ग दे दिया है इसलिए हमें स्वर्ग खोजने की जरूरत नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static