VIDEO: कांटी के सड़कों की मरम्मति के लिए डीएम से मिले अजीत कुमार, बोले- ‘मांग नहीं मानी गई तो मैं सड़क पर आंदोलन करूंगा’
Saturday, Dec 14, 2024-03:42 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कांटी क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इन जर्जर सड़कों की मरम्मति की मांग को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने डीएम से मुलाकात की है। सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने डीएम से मुलाकात की है। वहीं डीएम ने सभी सड़कों पर प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तार से चर्चा की। डीएम ने उन जर्जर सड़कों का जल्द ही मरम्मत करने का भरोसा दिलाया है। डीएम ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से प्रतिवेदन प्रधान सचिव को चिट्ठी भेजी जाएगी......