VIDEO: पूर्णिया के अमौर में फिर गिरा पुल...2021 में बनकर हुआ था तैयार...
Friday, Jul 26, 2024-03:43 PM (IST)
पूर्णिया: यह तस्वीर पूर्णिया के रहरिया इलाके की हैं, यहां तीन साल पहले बनकर तैयार हुआ पुल सीधे में पानी मे जा गिरा। बिहार में पुल पुलिया के गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर पूर्णिया के अमौर प्रखंड के अधांग पंचायत के रहरिया गांव का पुल सीधे पानी में जाकर गिरा। दोनों तरफ से पुल टूट गया। पुल का ऊपरी हिस्सा नीचे गिर गया, जिससे सड़क से पुल का संपर्क टूट गया है। इस पुल के टूटने से कई पंचायत और गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया....

