BPSC पेपर लीक मामला: अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, कहा- मामले की जांच CBI से हो
Tuesday, Nov 22, 2022-03:37 PM (IST)

पटना, ( अभिषेक कुमार सिंह): बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा आज फूट पड़ा। अभ्यर्थियों ने BPSC ऑफिस के बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि पेपर लीक की CBI जांच की जाए। साथ ही उसका संशोधित रिजल्ट भी जारी किया जाए। प्रदर्शन कर रहे अभ्यियों ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक को हटाया जिससे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए काफी संख्या पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि BPSC की मनमानी, तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। उनकी मांग है कि बीपीएससी ने 6-7 प्रश्नों का उत्तर गलत दिया है। इसलिए सभी कैटेगरी में इतना कट ऑफ कम करके एकस्ट्रा रिजल्ट दे। ऐसा 53-55वीं पीटी परीक्षा में किया गया था कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आयोग ने सुधार करके रिजल्ट दिया था।
दरअसल, आरोप है कि बिहार लोक सेवा के नए चेयरमैन अतुल प्रसाद ने परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं इसे लेकर बीपीएससी पर पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि मई 2022 में बीपीएससी पेपर लीक हुआ था। मामले की जांच की गई तो इसका मास्टर माइंड वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव निकला। वहीं आर्थिक अपराध इकाई ने इस मामले में पटना थाना में कांड संख्या 20/22 दर्ज कराते हुए आनंद गौरव सहित दर्जन भर पदाधिकारी और छात्र को नामजद किया था।
वहीं इस मामले में दर्जनभर पदाधिकारी, प्राचार्य, पूर्व छात्र गिरफ्तार हो चुके है, लेकिन अब तक मास्टर माइंड आनंद की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गिरफ्तारी नहीं होने पर न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश दिया था। हालांकि इस कार्रवाई के बाद भी अभ्यियों की मांग है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।