BPSC पेपर लीक मामलाः हिरासत में लिए गए बड़हरा BDO जयवर्धन गुप्ता, पूछताछ जारी

5/10/2022 12:08:17 PM

पटनाः बिहार में BPSC पेपर लीक मामले में EOU के हाथ पहली सफलता लगी है। दरअसल, बड़हरा BDO जयवर्धन गुप्ता को EOU ने हिरासत में लिया है। EOU की टीम उन्हें बड़हरा स्थित आवास से लेकर पटना पहुंची। फिलहाल, बीडीओ से पूछताछ की जा रही है। वीर कुंवर सिंह कॉलेज में BPSC परीक्षा में धांधली के आरोप लगे हैं। वहीं जयवर्धन गुप्ता इसी कॉलेज में स्थित परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थे।


बता दें कि पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआइटी में स्पेशल सेल, एसटीएफ,और EOU को शामिल किया गया है। EOU ने 20/22 एफआईआर कांड संख्या दर्ज किया है। ईआयू SP सुशील कुमार के नेतृत्व में एसआइटी काम कर रही है। डीएसपी रैंक के अधिकारी को केस का आईओ बनाया गया है।EOU के ADG नैयर हसनैन खान खुद केस की मोनिटरिंग कर रहें है। एसआइटी की टीम पटना समेत अन्य कई जिलों में छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static