प्रेमिका को मिलने होटल पहुंचा युवक, S*EX का चरम सुख पाने के लिए खाई सेक्सवर्धक गोली; संबंध बनाते समय हो गई मौत

Saturday, Nov 22, 2025-02:28 PM (IST)

Boyfriend dies While Sex with Girlfriend: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती एक युवक की मौत का कारण बन गई। दरअसल, प्रेमिका को मिलने होटल पहुंचे युवक ने सेक्स का चरम सुख पाने के लिए पावर बढ़ाने वाली गोली खा ली। लेकिन संबंध बनाते समय उसकी अचानक मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के जांजगीर की है। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल में रुका था, जहां संबंध बनाते समय उसकी अचानक मौत हो गई। पुलिस को युवक के पेट से कुछ गोलियां मिली हैं, जिनके कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान जावलपुर निवासी कृशचंद देवांगन के रूप में हुई है। वह बिर्रा निवासी एक युवती के साथ होटल में रुका था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सेक्स पावर बढ़ाने की गोली की आशंका

डॉक्टरों के अनुसार, युवक के पेट से कुछ टेबलेट मिली हैं। आशंका है कि युवक ने सेक्स पावर बढ़ाने वाली कोई दवा ली हो, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। हालांकि पुलिस और डॉक्टर दोनों ने स्पष्ट कहा है कि बिसरा रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण पता चलेगा। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक और युवती की जान-पहचान इंस्टाग्राम से हुई थी। दोनों पहले भी 2–3 बार मिल चुके थे। इस बार वे होटल पहुंचे, लेकिन कुछ ही समय बाद युवक की मौत हो गई। युवती ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static