बिहार के नालंदा में Bomb Blast... बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में 2 घायल

Sunday, Apr 23, 2023-10:39 AM (IST)

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बम विस्फोट की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बिहार थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव में बम बनाने के दौरान बम फटने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई हैं।  

बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में 2 घायल
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका काफी जोरदार था। घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।  सूत्रों ने बताया कि इस घटना में 2 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटनास्थल पर खून के धब्बे और कुछ बारूद के निशान पड़े हुए पाए गए हैं। 

विस्तृत जांच के लिए बुलाई गई एफएसएल की टीम 
वहीं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी भी तरह के विस्फोट की संभावना प्रतीत नहीं हो रही है। विस्तृत जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में हल्का धुआं दिख रहा है। आसपास जहां घटना की बात बताई जा रही है। वहां विस्फोट जैसी बात नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static