भागलपुर में पानी भरे खड्ड से मिला झारखंड के व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Sunday, Jan 24, 2021-03:24 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने रविवार को पानी से भरे खड्ड से एक व्यक्ति का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर खड़हरा गांव के समीप पानी से भरे खड्ड से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान उपेन्द्र कुमार दास (40) के रूप में की गई है। वह झारखंड के गोड्डा जिले के बेलवड्डा थाना क्षेत्र का निवासी था। संभवत: अपराधियों ने अन्यत्र उसकी हत्या कर शव को पानी से भरे खड्ड में फेंक दिया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static