VIDEO: बागमती नदी में 33 स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, CM नीतीश ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
Thursday, Sep 14, 2023-06:05 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बागमती नदी में नाव पलटने से एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक 33 स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव अचानक नदी में पलट गई। जिसमें से 16 बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 17 बच्चों का अभी तक बचाया जा चुका है। बाकि बच्चों कि तलाश में एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग खोजबीन में जुटी हुई है। वहीं मुजफ्फरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे की ली जानकारी, कहा कि पीड़ित लोगों को हर संभव मदद की जाएगी।