CM नीतीश के Twitter अकाउंट से हटा Blue Tick तो इन नेताओं के अभी भी बरकरार, देखिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल

Friday, Apr 21, 2023-11:57 AM (IST)

पटना: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने उन तमाम अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिया है, जिन्हें अब तक पैसे दिए बिना यह सर्विस मिल ही थी। दरअसल, मार्च में ट्विटर ने अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया था कि 1 अप्रैल से हम अपने लेगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम को समाप्त करना शुरू करेंगे और लेगेसी वेरिफाइड चेकमार्क को हटा देंगे। वहीं पैसे नहीं चुकाने पर ब्लू टिक हटा लिए जाने से बिहार में भी इसका असर कई नामी-गिरामी लोगों के ट्विटर अकाउंट पर नजर आ रहा है। 

मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक गया
बता दें कि ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट के तौर पर ट्विटर की ओर से दिया जाता रहा है और इसके लिए कोई पैसे भी नहीं लगते थे। हालांकि, एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के कुछ दिन बाद ही वेरिफाइड अकाउंट के लिए पेड सर्विस की शुरुआत की गई थी। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तक के अकाउंट से ब्लू टिक गुरुवार रात 12 बजे के बाद हट गया। इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, विजय कुमार सिन्हा, राजद के ऑफिशियल अकाउंट, जेडीयू ऑनलाइन के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है।

कई नेताओं के अकाउंट पर ब्लू टिक अभी भी बरकरार
इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, बीजेपी नेता संजय जायसवाल, आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह समेत कई नेताओं के अकाउंट पर ब्लू टिक अभी भी बरकरार हैं। बड़े-बड़े नेताओं के अलावा भोजपुरी स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव समेत कई स्टार के भी ब्लू टिक हट गए हैं। गौरतलब है कि ट्विटर पर अपना नीला चेकमार्क रखने के लिए लोग ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं। 2009 में ब्लू टिक मार्क सिस्टम की शुरुआत की ताकि यूजर्स को मशहूर हस्तियों, राजनेता, कंपनियों और ब्रांड, समाचार संगठन आदि के सभी खातों को पहचानने में मदद मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static