बिहार में महामारी घोषित हुई ब्लैक फंगस, राज्य सरकार ने की घोषणा

Saturday, May 22, 2021-08:02 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना के बीच जानलेवा ब्लैक फंगस के मामलों में भी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। ब्लैक फंगस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।

इसी बीच सरकारी हॉस्पिटल को भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ब्लैक फंगस का इलाज करने का निर्देश दिया गया है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ब्लैक फंगस को ऐपिडमिक डिजिज एक्ट के तहत अधिसूचित किया गया है। सभी निजी एवं सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा म्यूकोरमायकोसिस के सभी संदिग्ध और प्रमाणित मरीजों को जिले के के सिविल सर्जन के माध्यम ये एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा।
PunjabKesari
बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान ब्लैक फंगस के 39 नए मामले सामने आए हैं। 39 मामलों में से 32 पटना के तीन अस्पतालों में और 7 मामले छपरा शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे हैं। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के लक्षण वाले 174 मरीजों की पहचान की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static