बिहार चुनाव में BJP इन 5 जिलों में नहीं लड़ेगी चुनाव, हाथ से गई कई परंपरागत सीटें

Wednesday, Oct 07, 2020-05:13 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी के हिस्से में 121 सीटें आई हैं जिसकी घोषणा मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल द्वारा की गई थी। वहीं खास बात यह है कि भाजपा 5 जिलों की किसी भी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी, जिस कारण पार्टी के हाथ से परंपरागत सीटें भी निकल गई है।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी जिन 5 जिलों से पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी उनमें शेखपुरा, मेधपुरा, शिवहर, खगड़िया और जहानाबाद शामिल हैं। इससे बीजेपी अपनी परंपरागत सीटों भी हाथ से गंवा बैठी है। साथ ही जिन 5 जिलों में बीजेपी चुनाव लड़ेगी उसमें केवल 1-1 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। वहीं दूसरी ओर बीजेपी को सबसे अधिक सीटें चंपारण क्षेत्र में मिली हैं। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण की 17 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी।

बता दें कि बीजेपी ने अभी तक केवल 27 जिलों में सीटों की लिस्ट जारी की जिनमें ये नाम शामिल हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static