Bihar Politics: बीजेपी ने निकाला धिक्कार मार्च, सम्राट चौधरी बोले- आज विकास की पुण्यतिथि और सुशासन की बरसी है

Thursday, Aug 10, 2023-05:34 PM (IST)

पटनाः बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने (Samrat Chowdhary) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि आज सरकार की पुण्यतिथि हैं, सुशासन की पुण्यतिथि हैं।

दरअसल, महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि आज 10 अगस्त 2023 सुशासन की पुण्यतिथि है, विकास की पुण्यतिथि है। आज के दिन घमंडी गठबंधन के लोगों ने सरकार बनाने का काम किया था। वहीं,  आज भाजपा और भाजयुमो पूरे प्रदेश में धिक्कार मार्च निकाल रही हैं। सभी जिले के डीएम को भाजपा और भाजयुओं के कार्यकर्ता ज्ञापन सौंप रहे हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अब अगर एक घंटा भी बिहार के मुख्यमंत्री हैं तो यह राज्य के लिए हानिकारक है।

वही शराबबंदी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिले की किसी भी जगह बैठ जाइए और फोन घुमाइए, इसके बाद शराब की होम डिलीवरी हो जाएगी। यही है सुशासन। डीजीपी बिहार छोड़कर भागना चाहते हैं। जब सरकार कोई काम ही नहीं करने देना चाहती है, सुशासन लाने देना नहीं चाहती है तो वे फिर बिहार में क्यों रहेंगे, दिल्ली में ही रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static