BJP के बागियों का नया ठिकाना बनी LJP की झोपड़ी, रामेश्वर चौरसिया ने भी बदला पाला

10/7/2020 6:44:28 PM

 

पटनाः बिहार में हो रहे विधान सभा चुनाव के लिए एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के बाद उम्मीदवारी की दावेदारी समाप्त होने से निराश भाजपा के बागियों का नया ठिकाना लोजपा बन गई है।

बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह के बाद एक और उपाध्यक्ष रहीं डॉ. उषा विद्यार्थी ने भी बुधवार को लोजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वहीं अब भाजपा को लोजपा ने एक और बड़ा झटका दिया है। पटना में बुधवार को भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया लोजपा में शामिल हो गए। बिहार की जातीय राजनीति में चौरसिया समाज के नेता रामेश्वर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से माने जाते हैं और वह राज्य में पार्टी की ओर से प्रवक्ता की भूमिका में भी नजर आते रहे हैं।

बता दें कि चौरसिया साल 2000 से लेकर 2010 के विधानसभा चुनाव तक वह लगातार नोखा से जीतते रहे। साल 2015 के चुनाव में वह सिर्फ इसलिए हार गए कि परिसीमन के कारण उनके क्षेत्र का कुछ हिस्सा सासाराम में चला गया था लेकिन उसके बावजूद वह अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे। सासाराम और नोखा विधानसभा क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता अभी के किसी भी अन्य नेता से अधिक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static