Bihar News: पटना में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ BJP का धरना प्रदर्शन, सम्राट चौधरी सहित कई नेता मौजूद
Saturday, Jul 15, 2023-02:51 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में गुरुवार को बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी के एक नेता की मौत हो गई। वहीं इसके बाद से भाजपा का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज (15 जुलाई) भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नंदकिशोर यादव सहित कई नेता धरने पर बैठें।
पार्टी नेता विजय सिंह की मौत और लाठीचार्ज पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद भड़क गए है। उन्होंने कहा कि महिला नेताओं को इस तरह से पीटा जाता है क्या? हमने भी लाठियां खाई हैं, जेल भी गए हैं। वे कोई अपराधी थे क्या, कि नेता थे। राजनीतिक महिला नेताओं पर क्या इस प्रकार का हमला किया जाता है? ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, बहुत पीड़ादायक है, मैं इसकी भर्त्सना करता हूं। नीतीश कुमार को इसका जवाब देना पड़ेगा।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बड़ा भाई (राजद सुप्रीमो) और छोटा भाई (सीएम नीतीश कुमार) सांसद को पिटवा रहें हैं। इसे जनता माफ नहीं करेगी। बता दें कि नेता विजय सिंह की मौत के लिए भाजपा पुलिस और सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है और बीजेपी ने लाठीचार्ज को बर्बरता बताया है। बता दें कि इसी तरह का आयोजन बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर किया गया है।