सुशांत मौत मामलाः BJP विधायक बोले- रिया को निर्दोष होने पर जांच से भागना नहीं चाहिए

Friday, Aug 07, 2020-12:54 PM (IST)

 

पटनाः सुशांत सुसाइड मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पहुंची। इस दौरान ईडी के द्वारा रिया चक्रवर्ती से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ जारी है। वहीं इस पर भाजपा विधायक और सुशांत के रिश्तेदार नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि रिया चक्रवर्ती को निर्दोष होने पर जांच से भागना नहीं चाहिए।

भाजपा विधायक ने कहा कि रिया को से उसी के लिए सबूत पेश करने चाहिए। हम मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। वहीं इससे पहले ईडी ने रिया के पहले अनुरोध को खारिज कर दिया, जिसमें रिया ने कहा था कि उनके बयान की रिकॉर्डिंग सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक के लिए टाल दी जाए।

बता दें कि बिहार पुलिस ने सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दाखिल किया था। उन्होंने कहा था कि सुशांत मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने की मांग करने वाली रिया चक्रवर्ती की याचिका ‘‘गलत सोच के साथ और समय पूर्व दाखिल की गई है तथा अविचारणीय है,'' अत: इसे खारिज किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static