'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर BJP MLA ने विपक्ष को दी चुनौती, कहा- गांधी मैदान में कर लें डिबेट

Thursday, Mar 17, 2022-12:06 PM (IST)

पटनाः फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि राजनीति करने वाले हमेशा राजनीति करते हैं।

हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि कश्मीर में रह रहे सभी हिन्दुओ के साथ जो ना इंसाफी हुई और धर्म निरपेक्षता के नाम पर क्या-क्या हुआ उसको कश्मीर फाइल में दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं बिहार की जनता से निवेदन करता हूं कि वो कश्मीर फाइल देखे। एसी में बैठ कर अपने भविष्य को देख लीजिए। नीतीश कुमार के फिल्म देखने के सवाल पर बचौल ने कहा कि सम्पूर्ण बिहार से अपील करूंगा कि फिल्म देखें।

राजद के सवाल जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि इस फिल्म की फंडिंग आरएसएस के द्वारा किया गया है, पर हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि राजद वैचारिक स्तर पर बात करे। मैं चुनौती देता हूं कि गांधी मैदान में डिबेट कर ले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static