सुशील मोदी की जगह ले सकते हैं BJP नेता कामेश्वर चौपाल, बन सकते हैं बिहार के नए डिप्टी CM

Friday, Nov 13, 2020-05:29 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के साथ ही सरकार गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल बिहार के उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। कामेश्वर चौपाल को नई सरकार में शामिल करने को लेकर चर्चा जोरों पर है।

इसी बीच कामेश्वर चौपाल ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वो मुझे स्वीकार है। मैं पार्टी का सेवक हूं जो पार्टी कहेगी वो मैं करुंगा। भाजपा को अधिक सीटे मिलने और मुख्यमंत्री भाजपा का होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पहले हीं मंथन हो चुका है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।

बता दें कि आज एनडीए नेताओं की बैठक होने वाली है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का ऐलान हो सकता है। राम मंदिर ट्रस्ट के दलित सेवक और भाजपा के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल पटना पहुंच चुके हैं। सीएम आवास पर होने वाली एनडीए के नेताओं की बैठक में भाजपा से सुशील मोदी, संजय जायसवाल, नंदकिशोर यादव और मंगल पांडेय सहित कुछ अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static