Bihar Chunav 2025: NDA का फॉर्मूला तय - BJP और JDU लड़ेंगी 101-101 सीटों पर, छोटे दलों को भी मिली सम्मानजनक हिस्सेदारी
Sunday, Oct 12, 2025-08:40 PM (IST)
पटना: Bihar Assembly Election 2025 को लेकर चल रहा सीट बंटवारे का सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। लंबे मंथन और कई दौर की चर्चाओं के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपने-अपने हिस्से की सीटों को अंतिम रूप दे दिया है। इस निर्णय के साथ ही अब एनडीए के सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने और Election Campaign Strategy बनाने में जुट गए हैं।
BJP और JDU को बराबर सीटें मिलीं
आगामी Bihar Vidhan Sabha Election 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) यानी JDU ने बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों दल 101-101 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे।
यह फैसला गठबंधन में संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनावों के अनुभव और मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह सीट बंटवारा बेहद रणनीतिक माना जा रहा है।
छोटे सहयोगियों को भी मिली सम्मानजनक हिस्सेदारी
एनडीए में छोटे सहयोगियों को भी बराबर सम्मान देने की कोशिश की गई है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं, जो राज्य में उनके बढ़ते राजनीतिक प्रभाव का संकेत है।
वहीं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) को 6-6 सीटें दी गई हैं। इस बंटवारे से यह साफ हो गया है कि एनडीए ने सभी सहयोगियों को साथ रखकर एक व्यापक और संतुलित चुनावी रणनीति तैयार की है।
अब शुरू होगी प्रत्याशियों की जंग
सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद अब सभी दलों का ध्यान Candidate Selection और Ground Level Campaigning पर केंद्रित हो गया है।
बीजेपी और जेडीयू दोनों ने अपने-अपने विजय लक्ष्य (Mission 2025) को लेकर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनडीए को उम्मीद है कि यह गठबंधन विपक्षी दलों के मुकाबले एक मजबूत चुनावी विकल्प साबित होगा।
मुख्य बातें एक नजर में
- BJP और JDU को 101-101 सीटें
- LJP (रामविलास) को 29 सीटें
- HAM और RLM को 6-6 सीटें

