"विपक्ष को समाप्त करने पर तुली हुई है भाजपा", JDU नेता बिजेंद्र यादव का केंद्र सरकार पर निशाना

Friday, Sep 15, 2023-04:10 PM (IST)

पटना: बिहार के ऊर्जा मंत्री एवं जनता दल (जदयू) के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जदयू के विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह की गिरफ्तार को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा बारी-बारी से विपक्ष को समाप्त करने पर तुली हुई है।

बिजेंद्र यादव ने गुरुवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान जदयू के विधान पार्षद राधाचरण साह की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी बारी-बारी से सभी विरोधियों को समाप्त कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में विपक्ष को दबाने की मानसिकता बहुत घातक है।

मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात पर कहा कि राष्ट्रपति के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री रात्रिभोज में शामिल होने दिल्ली गए थे। इस संबंध में राजनीतिक अटकलें लगाना बिल्कुल बेबुनियाद है। इंडिया गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है, हम सब मिलकर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देंगे। यादव ने गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि गृहमंत्री के बिहार में जनसभा करने से कोई राजनीतिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static