बिहार विधानसभाः BJP ने मंत्री इसराइल मंसूरी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किया हंगामा

Friday, Mar 17, 2023-05:21 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी पर कांटी हत्याकांड के पीड़ितों को धमकाने का आरोप लगाते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ेंः- फिर उठा शिक्षक अभ्यर्थियों का मुद्दा, BJP MLC बोले- राज्य सरकार को नियुक्ति के बारे में सोचना चाहिए

वहीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिंहा ने मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में राहुल सहनी की पिछले दिनों हुई हत्या का मामला उठाया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसी सदन में हत्याकांड के संदर्भ में सारे कागजात दिए गए थे और आज मृतक की माता मंजू देवी थाना में बैठी हुई है। उन्होंने कल ही थाने में आवेदन दिया है कि रात में उन्हें धमकी दी गई है कि बेटा की हत्या कर दी गई है अब दामाद की हत्या करेंगे। यह धमकी मंत्री इसराइल मंसूरी के लोगों ने दी है।

यह भी पढ़ेंः-जीतनराम मांझी ने राम को भगवान मानने से किया इनकार, कहा- रावण के साथ हुआ अन्याय

सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री इसका जवाब दें कि इस हत्याकांड से संबंधित सभी कागजात देने के बावजूद अबतक मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी तक क्यों नहीं दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण विषय है इस पर तुरंत सरकार को जवाब देना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static