BJP ने नीतीश को ठहराया विजय सिंह की मौत का जिम्मेदार तो तेजस्वी बोले- नेगेटिव पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए

Friday, Jul 14, 2023-06:24 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में हुई भाजपा नेता की मौत पर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत को लेकर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं,  इसके जवाब में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नेगेटिव पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए। जब इस प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता की मौत की जिम्मेवार सरकार है तो किसान आंदोलन और मणिपुर में मारे गए लोगों के मौत के जिम्मेवार प्रधानमंत्री होने चाहिए। 

"BJP की हिम्मत नहीं कि सामने से डिबेट कर सके"
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 4 दिनों में भाजपा ने सदन नहीं चलने दिया। उनलोगों की हिम्मत नहीं कि सामने से डिबेट कर सके। इधर, बिहार विधान परिषद में संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन पर कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी को शिक्षकों से कोई हमदर्दी नहीं है। विजय चौधरी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार 60-40 के रेशियो के हिसाब से राज्य को पैसा भेजती है, लेकिन वित्तीय वर्ष 2023 का 3 माह से अधिक हो गया है। किंतु सर्व शिक्षा अभियान का केंद्र ने राज्य सरकार को एक भी पैसा नहीं दिया। यदि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बाकी शिक्षकों से हमदर्दी है तो केंद्र द्वारा सर्व शिक्षा अभियान का पैसा राज्य को दिया जाता है, उसे मांगे।

बता दें कि बिहार में शिक्षक भर्ती और चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने गुरूवार को पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकाला। इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर पटना पुलिस ने मार्च को रोक दिया। इससे बीजेपी नेता काफी आक्रोशित हो गए और विधानसभा तक जाने पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेताओं को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। लाठीचार्ज के दौरान कई बीजेपी नेता जख्मी हो गए। वहीं जहानाबाद के बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की इस दौरान मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static