बिहार में सांप्रदायिक झड़प को लेकर BJP और महागठबंधन ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

Thursday, Apr 06, 2023-10:57 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार को रामनवमी समारोह के दौरान सासाराम और बिहारशरीफ में सांप्रदायिक झड़पों को लेकर विपक्षी भाजपा और सत्ताधारी महागठबंधन ने एक दूसरे पर आरोप लगाया।

भाजपा विधायकों मे सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी 
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर भाजपा विधायक आसन के निकट आ गए और सांप्रदायिक झड़पों को प्रभावी ढंग से नहीं संभालने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर सांप्रदायिक झड़पों से निपटने के नाम पर एक विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाने का भी आरोप लगाया।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप 
हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने राज्य के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को इस मुद्दे पर बयान देने की अनुमति दी। भाजपा सदस्य जिबेश कुमार मिश्रा के एक बार फिर से आसन के समीप आने और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने पर उन्हें मार्शलों द्वारा बाहर कर दिया गया। रामनवमी समारोह के दौरान राज्य के कई हिस्सों में सांप्रदायिक झड़पों को लेकर दोनों पक्षों के एक-दूसरे पर आरोप लगाया जाना जारी रखने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static