बिहार में बड़े बदलाव के लिए बिहारियों को ही एकजुट होकर आगे आना होगाः IPS विकास वैभव

Saturday, Nov 19, 2022-01:56 PM (IST)

पटना: बिहार में बड़े बदलाव के लिए बिहारियों को ही एकजुट होकर आगे आना होगा। शिक्षा समता और उद्यमिता के माध्यम से बिहार में विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है...यह बातें आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज आईपीएस विकास वैभव ने ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022 के उद्घाटन सत्र में कही।

PunjabKesari

बिहार में बदलाव की आहटः विकास वैभव
विकास वैभव ने कहा कि बिहार में बदलाव की आहट है। हर कोई चाहता है कि बदलाव हो और इसके लिए सकारात्मक होना सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने फैशन डिजाइनर नीतीश चंद्रा के बारे में कहा कि नीतीश चंद्रा जी बिहार और बिहार के बाहर भी बेहतर आयोजनों के माध्यम से लोगों को कनेक्ट करने का काम कर रहे हैं जो काफी बेहतर है।

PunjabKesari

समाज में बदलाव के लिए खुद में बदलाव लाना जरूरीः खुर्शीद अहमद 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवांटेज मीडिया के खुर्शीद अहमद ने कहा कि खुद में बदलाव लाकर ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। किसी भी काम के लिए दूसरों पर दोषारोपण करने से बेहतर है कि खुद में सुधार किया जाए। चर्चित शिक्षाविद व साहित्यकार डॉ. कुमार अरुणोदय ने कहा कि बिहार देश को सदैव नेतृत्व प्रदान करते रहा है, ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड जैसे कार्यक्रम एक मंच पर विविध क्षेत्र के लोगों को एकजुट करने का बेहतर प्रयास है और इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं।

PunjabKesari

सकारात्मक सोच पर ही राष्ट्र का विकास निर्भरः आनंद कौशल
वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल ने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस युग में डिजिटल मीडिया समाज में सकारात्मकता फैलाने में अहम भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि सबके लिए लक्ष्मण रेखा अनिवार्य है, सकारात्मक सोच और सकारात्मक कार्य पर ही समाज, राज्य और राष्ट्र का विकास निर्भर है। कार्यक्रम को डॉ. रत्ना पुरकायस्था, डॉ. सुषमा साहू मनोचिकित्सक डॉक्टर वृंदा सिंह ने भी संबोधित किया।

PunjabKesari

कार्यक्रम के आयोजक फैशन डिजाइनर मोटिवेटर नीतीश चंद्रा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के विभिन्न शहरों में ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022 का आयोजन कर रहे हैं। उसी कड़ी में पटना में यह आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे बिहार और बिहार के बाहर से चुनिंदा बिहारियों को जो विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं इस मंच से सम्मानित किया जा रहा है।

PunjabKesari

इन शख्सियतों को किया गया सम्मानित
आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल, अमिताभ ओझा, लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव, चिकित्सक डॉ. राणा संजय, भोजपुरी लोक गायक गोलू राजा, अमृता दीक्षित, रक्तवीर मुकेश हिसारिया, नरेश अग्रवाल, ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता, फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ फिल्म पत्रकार अनूप नारायण सिंह, साहित्यकार समीर परिमल, शास्त्रीय गायक अभिषेक मिश्रा भवानी पांडे, कॉमेडियन सौरभ सिंह, एंकर चंदन मिश्रा, मॉडल आराधना कोमल जैसी शख्सियत शामिल रहीं। नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में डॉ. प्रीति बाला को भी सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static