VIDEO: उर्फी जावेद का बिहारी जबरा फैन, न्यूज पेपर का बना लिया ड्रेस, फिर सड़कों पर करने लगा डांस
Thursday, May 25, 2023-04:04 PM (IST)
भागलपुर: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब ड्रेस से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं कहीं-कहीं इनके फैन भी इनके तरह ही ड्रेस पहनकर ब्लॉग या रील बनाते हैं। ऐसा ही एक शख्स भागलपुर में दिखा जिसने न्यूज पेपर को डिजाइन में कट कर उसका ड्रेस बनाया लिया और उस ड्रेस को पहन सड़को पर रील बनाते हुए नजर आया। इस नजारे को जिसने भी देखा बस देखते ही रह गया। लोग इस सोच में पड़ गए कि सिल्क सिटी में आखिर यह ‘पेपर मैन’ अचानक कहां से आ गया।