बिहारी लड़के ने प्यार के लिए तोड़ी धर्म की दीवार, मुस्लिम लड़की से हिन्दू रीति रिवाजों से करवाई शादी

Thursday, May 05, 2022-05:42 PM (IST)

 

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले से प्यार के आगे धर्म की दीवार बौनी पड़ गई। यहां पर धर्म से ऊपर उठकर बिहारी छोरे ने उड़ीसा की मुस्लिम लड़की से शादी रचा ली। वहीं दोनों की शादी बजरंग दल की देखरेख में करवाई गई।

जानकारी के अनुसार, मामला वैशाली जिले का है, जहां पर उड़ीसा के राउरकेला की बिलकिस और समस्तीपुर के गणेश पिछले 3 साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे। लड़की ने बताया कि कम्प्यूटर क्लास में उसकी मुलाकात गणेश से हुई और दोनों की मुलाकात प्रेम में बदल गई। वहीं दोनों के प्यार के बीच धर्म की दीवार खड़ी थी। दोनों ने धर्म और समाज की परवाह किए बिना भागकर शादी करने का फैसला किया।

वहीं दोनों ने हाजीपुर के बजरंग दल अध्यक्ष आर्यन सिंह से सम्पर्क किया। अध्यक्ष ने सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी। बता दें कि इस शादी में प्रेमी युगल की तरफ से कोई भी परिवारवाला मौजूद नहीं था, लिहाजा भगवान को साक्षी मानकर दोनों विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। शादी के बाद दोनों काफी खुश दिखाई दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static