बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति ने दिवंगत अधिवक्ता DN दुबे को दी श्रद्धांजलि

Wednesday, Mar 29, 2023-04:11 PM (IST)

पटनाः बिहार राज्य युवा अधिवक्ता कल्याण समिति ने पटना व्यवहार न्यायालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता दीपनारायण दुबे को श्रद्धांजलि दी।

जिला अधिवक्ता संघ के मार्बल हॉल में आयोजित शोक सभा में स्वर्गीय दुबे की कृतियों पर प्रकाश डाला गया एवं उनके निधन को बार एवं बेंच के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। सभा को सुधीर कुमार सिन्हा, कौशल किशोर सिंह, एमए खान, मधुसूदन लाल, जमुआर, दिगंबर सिंह, संजय कुमार, राजेश कुमार, जगदीश्वर सिंह, आशुतोष कुमार ने संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय दुबे रेलवे अधिवक्ता, पटना व्यवहार न्यायालय के अपर लोक अभियोजक, निगरानी के विशेष लोक अभियोजक के अलावा पटना जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष एवं बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static