CM नीतीश का दावा- जल्द ही देश में एक प्रमुख इथेनॉल उत्पादक बनेगा बिहार

Sunday, May 01, 2022-11:23 AM (IST)

पूर्णियाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दावा किया कि राज्य जल्द ही देश के प्रमुख इथनॉल उत्पादकों में से एक बन जाएगा क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से राज्य तेजी से औद्योगिक विकास कर रहा है।

पूर्णिया जिले के परोरा में अनाज से इथनॉल का उत्पादन करने वाले पूरी तरह से एक नए संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कुमार ने कहा कि यह बिहार के लिए एक गर्व का क्षण है क्योंकि राज्य के पहले इथनॉल संयंत्र का संचालन शनिवार से शुरू हो गया। उन्होंने कहा, ''आने वाले दिनों में राज्य में और अधिक इथनॉल संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। बिहार जल्द ही देश में एक प्रमुख इथनॉल उत्पादक बन जाएगा।''

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार 2008-09 से ही अधिक उद्योग, विशेष रूप से इथनॉल इकाइयां स्थापित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन केंद्र की तत्कालीन संप्रग सरकार से सहयोग नहीं मिला था। मुख्यमंत्री ने कहा, ''अब हमें राज्य में और इथनॉल संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static