Bihar Weather Update:बिहार में मॉनसून को अलविदा! अब सर्द हवाओं की दस्तक, अक्टूबर के चौथे हफ्ते से बढ़ेगी ठिठुरन

Saturday, Oct 11, 2025-07:44 AM (IST)

Bihar Weather Update: बिहार में अब मॉनसून का अध्याय लगभग समाप्ति की ओर है और सर्दी ने धीरे-धीरे अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है। राज्य के ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम cool breeze महसूस की जा रही है, वहीं हल्का कोहरा मौसम में ठंडक का एहसास बढ़ा रहा है।

IMD ने की मॉनसून की विदाई की पुष्टि

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Bihar Update) ने बताया है कि राज्य में monsoon withdrawal की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसका सीधा अर्थ है कि अब ‘no rain days’ का दौर रहेगा और तापमान में क्रमिक गिरावट आएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 अक्टूबर को गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और बिहार के कुछ क्षेत्रों से पीछे हट चुका है। अगले 3 से 4 दिनों में पूरे बिहार से मॉनसून की official withdrawal की स्थिति बन जाएगी।

तापमान में आएगी गिरावट, बढ़ेगी ठंडक

अब दोपहर के समय धूप तो रहेगी, लेकिन evening chill और morning fog में लगातार बढ़ोतरी होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रात के तापमान में अगले कुछ दिनों में 2 से 3°C तक की गिरावट संभव है। यह बदलाव सर्दी की आधिकारिक शुरुआत का संकेत माना जा रहा है।

कोहरा और ओस से सजी सुबहें

पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे जिलों में सुबह-सुबह हल्का कोहरा और ओस की परत दिखने लगी है। ग्रामीण इलाकों में खेतों पर जमी dew layer ने मौसम को और सुहावना बना दिया है।

उत्तर-पश्चिम से आएंगी ठंडी हवाएं

अक्टूबर के चौथे हफ्ते से उत्तर-पश्चिम दिशा से cold winds बिहार में प्रवेश करना शुरू करेंगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इससे humidity levels घटेंगे और तापमान में स्पष्ट गिरावट देखने को मिलेगी।

सर्दी हो सकती है सामान्य से ज्यादा तीखी

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार सर्दी सामान्य से कुछ ज्यादा कड़ी हो सकती है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि लोग अभी से winter preparation शुरू कर दें ताकि अचानक मौसम बदलने पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचा जा सके।

स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहें

बदलते मौसम में cold and flu जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सुबह और रात के समय ठंड से बचाव की जरूरत है। डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि तापमान गिरते ही गर्म कपड़े और हर्बल पेय का सेवन शुरू करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static