Bihar Weather Update Today: तापमान में गिरावट के साथ बिहार में शुरू हुई ठंड, दिवाली-छठ तक बढ़ेगी ठिठुरन
Monday, Oct 13, 2025-09:45 AM (IST)
Bihar Weather Update Today:बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) ने अब करवट लेना शुरू कर दिया है। दिन के वक्त जहां तेज धूप (Sunshine in Bihar) खिल रही है, वहीं सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ने लगी है। तापमान (Temperature Drop) में गिरावट दर्ज की जा रही है और सतही ठंडी हवाओं के चलने से गुलाबी सर्दी (Winter Season in Bihar) दस्तक दे चुकी है।
लोगों ने अब एसी और कूलर का इस्तेमाल बंद करना शुरू कर दिया है। पंखे भी धीरे-धीरे बंद हो रहे हैं। घरों में सर्दियों के कपड़े और कंबल निकालकर धूप लगाई जा रही है ताकि आने वाले दिनों की ठंड (Cold Wave Alert) से पहले तैयारी पूरी की जा सके।
तापमान में लगातार गिरावट, ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन
मौसम विभाग (IMD Bihar) के अनुसार, राज्यभर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान (Maximum-Minimum Temperature) दोनों में गिरावट दर्ज की गई है। रात के समय ठिठुरन महसूस की जा रही है। प्रदेश के कई हिस्सों — जैसे पटना, गया, नालंदा, नवादा, सीतामढ़ी, किशनगंज, रोहतास, दरभंगा और मधुबनी — में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
आज बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
आज के मौसम (Today Weather in Bihar) की बात करें तो पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश (Rainfall in Bihar) की संभावना नहीं है। IMD ने पूरे बिहार को ग्रीन जोन में रखा है। सतही ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ताजगी और ठंडक बनी हुई है। अगले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। दिन में धूप निकलेगी और सुबह-शाम की ठंड जारी रहेगी।
दिवाली और छठ तक बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम की मौजूदा चाल को देखते हुए अनुमान है कि दिवाली (Diwali Weather Forecast) और छठ पर्व (Chhath Puja Weather) तक बिहार में ठंड में काफी इजाफा देखने को मिलेगा। अक्टूबर के आखिर और नवंबर की शुरुआत से कड़ाके की ठंड (Winter in Bihar) पड़ने की पूरी संभावना है।
आईएमडी (India Meteorological Department) के मुताबिक, इस सप्ताह बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

