Bihar Weather Update: वज्रपात को लेकर IMD की चेतावनी, किसानों से सतर्क रहने की अपील

Thursday, Sep 11, 2025-08:33 AM (IST)

Bihar Weather Update:बिहार में एक बार फिर से Monsoon Active in Bihar हो गया है। राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही आसमान पर काले बादलों का डेरा है। Patna Meteorological Centre के अनुसार अगले 2 से 3 घंटों के भीतर पटना, वैशाली समेत कई हिस्सों में तेज बारिश (Heavy Rainfall Alert) के आसार हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा Thunderstorm and Lightning Alert भी जारी किया गया है।

किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट?

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज (11 सितंबर) के लिए Orange Alert in Bihar जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, सारण, पटना और वैशाली जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हो सकती है।

मौसम विभाग की अपील

IMD Bihar Alert में लोगों से खास सावधानी बरतने की अपील की गई है। वज्रपात (Lightning in Bihar) की संभावना को देखते हुए ग्रामीण और किसान खुले मैदान या खेतों में जाने से बचें। किसी भी परिस्थिति में पेड़ों के नीचे खड़े न हों और गरज-चमक के दौरान सुरक्षित पक्के मकान में शरण लें।

राज्य का तापमान कितना रहेगा?

बिहार के ज्यादातर जिलों में आज अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राज्य का सबसे अधिक तापमान शेखपुरा जिले में 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान Samastipur Weather Report के अनुसार 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static