Bihar Weather Alert:बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में अलर्ट जारी

Monday, Aug 18, 2025-08:34 AM (IST)

Bihar Weather Alert:बिहार में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। रविवार दोपहर बाद राजधानी पटना में जहां आसमान पर घने बादल छाय रहे, वहीं सीवान समेत कई जिलों में Heavy Rainfall देखने को मिली। जानकारी के अनुसार गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, सुपौल सहित 16 जिलों में रविवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

17 जिलों में अलर्ट

Weather Forecast Bihar के मुताबिक 18 अगस्त को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश (15 मिमी तक) हो सकती है। साथ ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।

किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, बांका, मुंगेर और खगड़िया जैसे जिलों में Moderate to Heavy Rain (64 मिमी से 115 मिमी तक) की चेतावनी दी गई है।

उमस से बढ़ी परेशानी

हालांकि तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन हवा में नमी ज्यादा रहने के कारण उमस बनी रहेगी। Humidity Alert Bihar के कारण लोग पसीने से परेशान हो सकते हैं। जिन जिलों में बारिश हो रही है, वहां फिलहाल गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

20 अगस्त से होगा मानसून एक्टिव

IMD Monsoon Update के अनुसार 20 अगस्त से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। इस दौरान मानसून की द्रोणिका दक्षिण बिहार से होकर गुजरेगी। साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है।

20 से 27 अगस्त के बीच बिहार के ज्यादातर जिलों में Heavy Rain Alert जारी किया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार के हिस्सों में देखने को मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static