Bihar Weather Alert: 22 जिलों में बारिश, Thunderstorm और Lightning का खतरा, 6 जिलों में Orange Alert जारी
Monday, Aug 11, 2025-08:28 AM (IST)

Bihar Weather Alert: बिहार में Monsoon अब राहत से ज्यादा मुसीबत बन गया है। लगातार हो रही Heavy Rainfall से कई इलाकों में Waterlogging और Flood जैसे हालात बन गए हैं। रविवार को राजधानी पटना समेत 10 जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। वहीं, सोमवार के लिए India Meteorological Department (IMD) ने 22 जिलों में Rain, Thunderstorm और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। इनमें से 6 जिलों के लिए Orange Alert घोषित किया गया है, जहां Heavy Rainfall की संभावना है।
अगले 2-3 घंटे में इन जिलों में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी जिलों के कुछ इलाकों में अगले 2-3 घंटे के भीतर Moderate Thunderstorm, Lightning और 30-40 Km/h की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इन इलाकों में Heavy Rain की संभावना को देखते हुए Orange Alert जारी किया गया है।
22 जिलों में येलो अलर्ट, बारिश और वज्रपात की चेतावनी
IMD ने बिहार के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में स्थित 22 जिलों - पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय - के लिए Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों में 30-40 Km/h की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, साथ ही Lightning और Heavy Rainfall का खतरा रहेगा।
इन जिलों में फिलहाल मौसम सामान्य
आज पटना और दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में Weather Clear रहेगा। पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद और शेखपुरा में Rainfall की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से Appeal की है कि बारिश और वज्रपात के दौरान घर के अंदर सुरक्षित रहें, Electric Poles और पेड़ों से दूरी बनाए रखें, खेतों में काम कर रहे किसान सावधानी बरतें और Weather Updates पर नज़र बनाए रखें।