Bihar Top 10 News: केके पाठक ने MLC संजय सिंह की पेंशन पर लगाई रोक तो लालू के बयान पर PK का तंज
Thursday, Nov 30, 2023-06:18 PM (IST)
Bihar Top 10 News: अपने नए-नए फरमानों को अकसर सुर्खियों में रहने वाले शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने अब एक नया आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, केके पाठक ने सत्तारूढ़ दल के एमएलसी संजय सिंह की पेंशन पर रोक लगा दी है। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में बयान दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी का खेल खत्म और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे। इस पर जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी क्रम में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू यादव के पार्टी की संगठनात्मक क्षमता को समझाते हुए इस बयान पर तंज कसा। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
केके पाठक ने MLC संजय सिंह की पेंशन पर लगाई रोक
अपने नए-नए फरमानों को अकसर सुर्खियों में रहने वाले शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने अब एक नया आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, केके पाठक ने सत्तारूढ़ दल के एमएलसी संजय सिंह की पेंशन पर रोक लगा दी है।
लालू के बयान पर PK का तंज
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में बयान दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी का खेल खत्म और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे। इस पर जमकर बयानबाजी हो रही है। इसी क्रम में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू यादव के पार्टी की संगठनात्मक क्षमता को समझाते हुए इस बयान पर तंज कसा।
10 दिसंबर को पटना में EZC की बैठक, NDA छोड़ने के बाद पहली बार शाह से मुलाकात करेंगे CM नीतीश
हार की राजधानी पटना में आगामी 10 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में 4 राज्यों बिहार, झारखंड ,पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस बैठक के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। वहीं एनडीए छोड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात हो सकती है, जिसके चलते बिहार की सियासत तेज हो गई है।
शिक्षा विभाग के नए फरमान पर BJP आक्रोशित
बिहार सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह के बदलाव इन दिनों किए जा रहे हैं। अब शिक्षा सचिव द्वारा आदेश दिया गया है कि स्कूलों में कोई भी शिक्षक किसी भी तरह का संगठन नहीं चला सकता है और मीडिया में किसी तरह का कोई बयान नहीं दे सकता है। शिक्षा सचिव के इस फरमान पर बीजेपी आक्रोशित है। राजधानी पटना में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विधान परिषद नवल किशोर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
बिहार के श्रमिक की शिकायत- CM नीतीश ने राज्य के अधिकारियों को सुरंग स्थल पर नहीं भेजा
उत्तराखंड में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों में शामिल बिहार निवासी एक श्रमिक ने बुधवार को शिकायत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के श्रमिकों के बारे में जानकारी लेने के लिए अपने अधिकारियों को मौके पर नहीं भेजा और न ही राज्य में उनके रिश्तेदारों से संपर्क ही किया।
Bihar Politics: शिक्षा विभाग में धर्मनिरपेक्षता और शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकार खत्म- सुशील मोदी
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर शिक्षा विभाग में आपातकाल-जैसी स्थिति पैदा कर धर्मनिरपेक्षता और शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। माहौल ऐसा है कि बीपीएससी से चयनित 32 हजार योग्य शिक्षक किसी स्कूल में योगदान करने को तैयार नहीं हैं।
Purnia News: घर में लगी भीषण आग, 2 मासूम बच्चे जिंदा जले
बिहार में पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के हरिणकोल गांव स्थित एक घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 2 मासूम की मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। वहीं, इस घटना के बाद मृत बच्चों के परिवार और गांव में मातम का माहौल है।
"प्रधानमंत्री मोदी जहां भी जाते हैं, अपने साथ अपशकुन लेकर आते हैं"
बिहार के सरकार के एक मंत्री ने बुधवार को यह टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां भी जाते हैं, अपने साथ "अपशकुन" लेकर आते हैं और उन्हें शुभ अवसरों से दूर रहने के लिए कहा जाना चाहिए। राज्य के मंत्री और जद (यू) के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह विवादित टिप्पणी की।
महागठबंधन सरकार छुट्टी इसलिए काट रही, क्योंकि इनकी छुट्टी होने वाली: शाहनवाज हुसैन
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन बुधवार को भागलपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा छूट्टी में कटौती मामले में बड़ा बयान दिया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम तो चाहते है बच्चे स्कूल में पढ़े। स्कूल में बच्चे है तो क्लासरूम नहीं हैं, क्लासरूम है तो टीचर नहीं है। पहले व्यवस्था में सुधार लाना होगा ना की एक दिन में तुगलकी आदेश से सब हो जाएगा।
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर लालू का बड़ा बयान
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ रहे हैं। वहीं, तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान दिया है।

