Bihar Top 10 News: 'भीम संसद' में केंद्र पर बरसे CM नीतीश तो JDU को लेकर नित्यानंद राय ने किया ये दावा

Sunday, Nov 26, 2023-06:04 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार की राजधानी पटना में आयोजित जेडीयू की 'भीम संसद' में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संविधान के लिए कोई काम नहीं किया है। हम चाहते थे पूरे देश में जातीय जनगणना हो, लेकिन केंद्र सरकार नहीं माना, फिर हमने बिहार में जाति आधारित गणना कराया। वहीं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, "जनता दल (यूनाइटेड) टूटेगी और जदयू पार्टी के लोग गीत गाएंगे-दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

"बिहार के विशेष राज्य दर्जे के लिए अब चलाया जाएगा अभियान"
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित जेडीयू की 'भीम संसद' में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक आप लोगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन हमने आप लोगों को सब कुछ दिया...

"जदयू में होगी बड़ी टूट, RJD के लोग JDU को तोड़ने में लगे हुए", केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का दावा
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) पर जमकर बोला। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, "जनता दल (यूनाइटेड) टूटेगी और जदयू पार्टी के लोग गीत गाएंगे-दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा।

CM नीतीश ने नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।

"खत्म होने की कगार पर है JDU, उसके कई मंत्री और सांसद मेरे संपर्क में"
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को लेकर सनसनीखेज दावा किया है।

'अगला प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो', जदयू की भीम संसद में लगे नारे
बिहार की राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में संविधान दिवस पर जदयू की भीम संसद का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में 'अगला प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाए गए।

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों का तांडव, पैसे के लेनदेन को लेकर होटल संचालक को मारी गोली
बिहार के गोपालगंज में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही चवर के पास बदमाशों ने एक होटल संचालक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पटना में चोरों के हौसले बुलंद...किसान के घर से उड़ाए नकदी समेत 20 लाख के जेवरात
बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर किसान के घर घुसे चोरों ने लाखों रुपए के गहने व नकद की चोरी कर ली। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।

चाय के बहाने उपेंद्र कुशवाहा से मिले नित्यानंद राय
जेडीयू के भीम संसद के आयोजन से ठीक पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा  (Upendra Kushwaha) से मुलाकात की है। चाय के बहाने दोनों नेताओं की बातचीत अकेले में वन-टू-वन हुई है और इसमें बिहार के राजनीतिक हालात और लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई है।

मंत्री श्रवण कुमार ने की केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
बिहार में रोहतास जिले के डेहरी बस स्टैंड परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan kumar) शामिल हुए। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर मंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

हाजीपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 8 लोगों को रौंदा, एक की मौत
बिहार के हाजीपुर जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने घर के बाहर बैठे हुए 8 लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static