Bihar Top 10 News: CM नीतीश ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र तो JDU MLC के कई ठिकानों पर ED का छापा

Wednesday, Sep 13, 2023-05:26 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर हिमाचल प्रदेश में मानसून अवधि के दौरान भारी बारिश से हुए जानमाल की क्षति पर दुःख और चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मैं इससे काफी व्यथित हूं। वहीं, जेडीयू (JDU) एमएलसी राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) के कई ठिकानों पर बुधवार की सुबह ईडी (ED) ने छापा मारा। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर....

CM नीतीश ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू को लिखा पत्र
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर हिमाचल प्रदेश में मानसून अवधि के दौरान भारी बारिश से हुए जानमाल की क्षति पर दुःख और चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मैं इससे काफी व्यथित हूं।

प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी सर्वश्रेष्ठ, विपक्ष में कोई उनसे मुकाबला करने लायक नहीं: सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जी-20 के सफल नेतृृत्व और 30 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करते हुए तेज विकास के साथ भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न कोई विकल्प है, न विपक्ष में कोई उनसे मुकाबला करने लायक है।

JDU MLC राधाचरण सेठ के भोजपुर सहित कई ठिकानों पर ED का छापा
जेडीयू (JDU) एमएलसी राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) के कई ठिकानों पर बुधवार की सुबह ईडी (ED) का छापा पड़ा।

पटना में बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख लेकर फरार हुए चोर
बिहार में पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर जेवरात समेत लाखों की चोरी की है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

JDU MLC के आवास पर छापेमारी को लेकर बोले श्रवण कुमार- केंद्र विपक्षी नेताओं को कर रही परेशान
जनता दल (यू) के विधान परिषद राधाचरण सेठ के आवास सहित कई ठिकानों पर ईडी की चल रही छापेमारी को लेकर जेडीयू नेता श्रवण कुमार के साथ जयंत राज ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों के माध्यम से लगातार परेशान कर रही है।हम लोग यह बात बार-बार कह भी रहे है। लेकिन इन सब चीजों से हम लोग परेशान होने वाले नहीं हैं।

नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद: JDU नेता
बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की वरिष्ठ नेता लेशी सिंह ने विपक्षी दलों के ‘इंडिया' गठबंधन का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना बताया और दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण और अच्छाइयां मौजूद हैं और देश की जनभावना है कि वह देश का नेतृत्व करें।

प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने से 50 स्कूली बच्चे बीमार
बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद लगभग 50 स्कूली बच्चों ने कथित तौर पर पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है।

निर्माणाधीन गंगा पुल के दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गडकरी से मिलेगा RLJD का प्रतिनिधिमंडल
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार के सुल्तानगंज में ध्वस्त हुए निर्माणाधीन गंगा पुल के दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष से मिलने दिल्ली जाएगा।

40 लाख की विदेशी शराब के साथ चालक गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलों में आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने कंटेनर में लदी 4000 लीटर से भी ज्यादा विदेशी शराब जब्त की है,  जिसकी कीमत करीब 40 लाख आंकी जा रही है। इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है।

चिराग ने समय से पहले बिहार विधानसभा चुनाव होने के दिए संकेत
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को राज्य मुख्यालय कृष्णापुरी में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि देश में और बिहार में चुनाव को लेकर नई हलचलें शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static