Bihar Top 10 News: वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर बोला हमला तो NDA की बैठक में चिराग को निमंत्रण मिलने पर पारस ने कही ये बात

Sunday, Jul 16, 2023-06:39 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार की जनता के सामने स्पष्ट हो गया हैं। भाजपा किस तरह से झूठी बातों को प्रचार करके गुमराह कर रही है। शिक्षकों के वेतन के समय में भाजपा के एक नेता कह रहे हैं कि उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। यह वही बात है कि शिक्षकों का निवाला रोक दिया है। केंद्र सरकार और बीजेपी बहानेबाजी कर रही है। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। एनडीए की बैठक में निमंत्रण मिलने के बाद चाचा पशुपति पारस ने एक बार फिर से भतीजे चिराग पर हमला बोला है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार की जनता के सामने स्पष्ट हो गया हैं। भाजपा किस तरह से झूठी बातों को प्रचार करके गुमराह कर रही है। शिक्षकों के वेतन के समय में भाजपा के एक नेता कह रहे हैं कि उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। यह वही बात है कि शिक्षकों का निवाला रोक दिया है। केंद्र सरकार और बीजेपी बहानेबाजी कर रही है।

वज्रपात से बिहार के 11 जिलों में 17 लोगों की मौत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार देर शाम से अब तक वज्रपात से रोहतास में 05, औरंगाबाद में 02, बक्सर में 02, अरवल में 01, किशनगंज में 01, कैमूर में 01, वैशाली में 01, सीवान में 01, पटना में 01, अररिया में 01 एवं सारण में 01 व्यक्ति की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

BJP टीम ने पटना में घायल कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि पिछले दिनों उसके ‘विधानसभा मार्च' के दौरान “राज्य प्रायोजित और क्रूर” पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच होनी चाहिए और इसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा गठित चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम ने यहां यह बात कही। 

"UCC संविधान और देश के लिए हितकारी"
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में समान नागरिक संहिता नहीं लागू करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश अब तुष्टिकरण नहीं बल्कि संतुष्टिकरण से चलेगा।

नीतीश के पालतू प्रवक्ता BJP नेताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जिस प्रकार से बोल रहे हैं, ये बहुत ही शर्मसार: भाजपा
बिहार में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ताओं के द्वारा दिए गए बयानों पर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पालतू प्रवक्ता भाजपा नेताओं पर हुए हमले को लेकर बेशर्मी के साथ जिस प्रकार से बोल रहे हैं, ये बहुत ही शर्मसार करने वाली बात है।

18 जुलाई को दिल्ली में NDA तो बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक
17-18 जुलाई को जहां एक तरफ बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ 18 जुलाई को नई दिल्ली में एनडीए की बड़ी बैठक होने जा रही है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली एनडीए की बैठक के लिए अब तक 19 पार्टियों को न्योता भेजा जा चुका है जबकि दूसरी तरफ नीतीश कुमार को विपक्षी पार्टियों के कन्वेनर बनाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

दोस्तों के साथ लगी थी Momos खाने की शर्त, 150 मोमोज खाने के बाद युवक की गई जान!
बिहार के गोपालगंज जिले में मोमोज खाने के बाद एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है।

"हाजीपुर लोकसभा सीट पर कोई समझौता नहीं होगा"
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। एनडीए की बैठक में निमंत्रण मिलने के बाद चाचा पशुपति पारस ने एक बार फिर से भतीजे चिराग पर हमला बोला है। पशुपति पारस ने साफ कर दिया है कि हाजीपुर लोकसभा सीट पर कोई समझौता नहीं होगा। 

Kaimur News: पैसेंजर ट्रेन से 4 नाबालिग शराब के साथ गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। लेकिन इसके बाद भी शराब का कारोबार हो रहा है। पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है तो वहीं शराब कारोबारी पुलिस की नजर से बचने के लिए नई-नई तरकीब लगा रहे हैं। ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आया है, जहां पर जिले की भभुआ जीआरपी पुलिस ने गया मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन में सर्च अभियान के दौरान 4 नाबालिग को शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं। 

Supaul News: गहरे पानी में डूबकर तीन बच्चियों की मौत
बिहार में सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के खिरखरिया गांव में शनिवार को वेला में चापी (गहरी) जमीन में जल जमाव में स्नान करने गई तीन बच्चियों की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static