"बिहार का विपक्ष नीतीश फोबिया से ग्रस्त", JDU बोली- लालू और तेजस्वी जैसे लोग अपने आप आउटडेटेड हो चुके...
Thursday, Dec 26, 2024-01:59 PM (IST)
पटना: बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश का विपक्ष नीतीश फोबिया से ग्रस्त हो गया है।
'लालू और तेजस्वी जैसे लोग अपने आप आउटडेटेड हो चुके...'
शर्मा ने बुधवार को यहां कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में राजनीति करने की जो नई संस्कृति विकसित हुई है, उसमें समावेशी विकास, सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव, बेदाग छवि, सुरक्षा का एहसास, भ्रष्टाचार मुक्त शासन आदि बुनियादी बातें हैं, जिनका लालू- तेजस्वी में दूर दूर तक कोई अता पता नहीं है। इसका नतीजा है कि लालू और तेजस्वी जैसे लोग अपने आप आउटडेटेड हो चुके हैं, एक्सपायरी माल की तरह, मखमल में टाट के पैबंद की तरह।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी की अल्प शिक्षा, राजनीति करने की जातिवादी शैली और जंगलराज की विरासत को बिहार के लोग शायद ही कभी स्वीकार कर पाएं। उपमुख्यमंत्री के रूप में कुमार के साथ रहने के बाद भी तेजस्वी का मन विकास और सुशासन के गुर सीखने के बजाय कहीं और रमा रहा।