JDU ने अल्पसंख्यक और अंबेडकर रथ को किया रवाना, कुशवाहा बोले- CM नीतीश के नेतृत्व में बिहार की तस्वीर बदल गई

Wednesday, Dec 25, 2024-06:14 PM (IST)

पटना: जदयू प्रदेश कार्यालय में बुधवार को ‘‘अंबेडकर रथ अनुसूचित जाति-जनजाति संवाद यात्रा' एवं ‘अल्पसंख्यक विकास कारवां' को बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी एवं रत्नेश सदा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी के नेतृत्व में ‘अंबेडकर रथ अनुसूचित जाति-जनजाति संवाद यात्रा' एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षअशरफ अंसारी के नेतृत्व में ‘अल्पसंख्यक विकास कारवां' निकाली गई। 


PunjabKesari

इस रथ यात्रा का उद्देश्य सीएम की विकास योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक और अनुसूचित जनजाति के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं, वे न केवल उनकी जिंदगी बदल रही हैं, बल्कि बिहार को एक नई दिशा दे रही हैं।

PunjabKesari

वहीं, मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह रथ यात्रा नीतीश कुमार के विकास के सपने को साकार करने का प्रतीक है। हम इसे हर गांव और हर गली तक लेकर जाएंगे।

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static