ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में बिहार की बेटियों ने रचा इतिहास, हिमाचल को हराकर बनीं चैंपियन

Tuesday, Jan 14, 2025-07:46 PM (IST)

पटना: नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्टस कम्पलेक्स में आयोजित पांच दिवसीय (03.01.2025 से 08.01.2025 तक) ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग राज्यों से 20 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें बिहार महिला टीम ने फाइनल में हिमाचल की टीम को 23-45 से पराजित कर ऑल इंडिया चैंपियनशिप में जीत हासिल किया और बिहार की बेटियों ने इतिहास रच दिया। 

PunjabKesari

जीत का परचम लहराने वाली महिला टीम ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में पदस्थापित रश्मि कुमारी से गोल्ड मेडल प्राप्त कर विभाग एवं राज्य का नाम रौशन किया है। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक, वैभव श्रीवास्तव, अपर सचिव, संजय कृष्ण तथा संयुक्त निदेशक, रवि भूषण सहाय ने रश्मि कुमारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static