राजस्व हड़ताल के बीच बिहार में अमीन और पंचायत सचिवों को ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू

Monday, May 26, 2025-07:19 PM (IST)

पटना: राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के बीच आमजनों के राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित नहीं हों ,इस हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अंचल अमीनों तथा पंचायत सचिवों को राजस्व कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षण सोमवार को विभागीय वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम से ऑनलाइन मोड में दिया गया। इसकी अध्यक्षता सचिव जय सिंह ने की। इस प्रशिक्षण सत्र में राज्य के सभी 38 जिलों के अपर समाहर्त्ता (राजस्व) के नेतृत्व में सभी अंचल अमीन व पंचायत सचिव मौजूद रहे।
 
सचिव जय सिंह ने इसकी शुरुआत करते हुए सबसे पहले सभी अपर समाहर्त्ता (राजस्व) से अमीन और पंचायत सचिवों की उपस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान सभी जिलों से पर्याप्त उपस्थिति की जानकारी मिली। इसके बाद सचिव सिंह ने कहा कि कैसे काम करना है, आज ये जानकारी दी जा रही है। खुद से काम करने के बाद और समझ बढ़ेगी। उन्होंने सभी अपर समाहर्त्ता (राजस्व)को निर्देश दिया कि सबसे पहले संबंधित अंचल अमीन और पंचायत सचिव को प्रभार देकर हल्का आवंटित कर उनकी आईडी क्रिएट कराई जाएगी। उसे संबंधित अंचल अधिकारी एप्रूव्ड करेंगे। 

PunjabKesari

सचिव ने सभी अपर समाहर्त्ताओं को यह भी निर्देशित किया कि अपने जिले में अंचलाधिकारियों के माध्यम से सभी अमीन तथा पंचायत सचिवों के लिये अंचलवार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। 

इसके बाद आईटी मैनेजर आनंद शंकर ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर बिहारभूमि पोर्टल पर कार्य करने का तरीका बताया। सभी प्रशिक्षुओं को बताया गया कि विभाग का सारा काम ऑनलाइन है। इस दौरान सभी को डिटेल में पूरे प्रोसेस की जानकारी दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि विभाग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन का है। सभी को उपरोक्त दोनों कार्यों की विस्तृत प्रक्रिया तथा दाखिल-खारिज और परिमार्जन की तकनीकी बारीकियों से भी अवगत कराया गया। उन्हें ये भी बताया गया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक डाटा इंट्री ऑपरेटर और कार्यपालक सहायक से वे सभी मदद ले सकते हैं।

PunjabKesari

सचिव ने जिलों के एडीएम से कहा कि ऐसे सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी जो संविदा के माध्यम से काम करने को इच्छुक तथा योग्य हों, उनसे आवेदन प्राप्त कर उनसे राजस्व संबंधित कार्यों में मदद ली जाये। साथ ही अंचलाधिकारियों से माध्यम से हड़ताल पर गये सभी राजस्व कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

इस दौरान विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static