VIDEO: Bihar politics: BJP MLC ने शिक्षा मंत्री को खूब सुनाया..शिक्षक अभ्यर्थियों का मुद्दा उठाएंगे यहां...
Saturday, Mar 18, 2023-12:44 PM (IST)
पटनाः शिक्षक नियुक्ति को लेकर अब विपक्ष भी सामने आ गया है। भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव(BJP MLC Naval Kishore Yadav) ने कहा है कि राज्य सरकार(state government) को उनकी नियुक्ति के बारे में सोचना चाहिए। ये सरकार सिर्फ स्वप्न दिखा कर स्वप्न को बेचने का काम करती है।